single phase 3 hp motor connection
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको single phase 3 HP motor connection की जानकारी देने वाला हूं और आपसे निवेदन है कि इस प्रकार की ओर भी connection और वाइंडिंग डाटा की जानकारी के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें,
3 हॉर्स पावर की मोटर जो की सिंगल फेज क्लच प्लेट वाली होती है उसके कनेक्शन करने के लिए दो वायर रनिंग के बाहर निकलते हैं दो वायर क्लच प्लेट के बाहर निकलते हैं और दो वायर स्टार्टिंग क्वायल के बाहर निकलते हैं और 200/250 mfd Starting कैपेसिटर के 2 वायर होते हैं और 20 mfd Running कैपेसिटर के 2 वायर होते हैं अब क्या करना है कि एक रनिंग वायर के साथ स्टार्टिंग वायर को जोड़ देते हैं वह एक common वायर बन गई अब बची हुई एक रनिंग वायर के साथ कैपेसिटर की एक वायर जोड़ देते हैं अब कैपेसिटर की एक वायर जो बच गई है उसे क्लच प्लेट की वायर के साथ जोड़ देते हैंऔर एक वायर क्लच प्लेट की बची हुई है उसको स्टार्टिंग की बची हुई वायर के साथ जोड़ देते हैं अब एक common वायर जो हमने शुरू में बनाई थी उसमें पावर सप्लाई की एक वायर लगा देनी है और सप्लाई की दूसरी वायर रनिंग वायर के ऊपर लगानी है जिसके ऊपर कैपेसिटर के वायर लगी है ध्यान रखना मेन पावर सप्लाई कि दोनों वायर रनिंग की वायर के ऊपर ही होनी चाहिए पावर सप्लाई देने के बाद जब मोटर चलने लग जाए तब कैपेसिटर का वायर रनिंग की वायर के साथ से हटाकर दोबारा लगा कर देखो अगर कैपेसिटर का वायर रनिंग की वायर के साथ लगाने पर सपार्किंग करता है तो समझो आप की क्लच प्लेट कटी नहीं है क्लच प्लेट अगर नहीं कटेगी तो मोटर की स्टार्टिंग वायर जल जाएगी इसीलिए मोटर को खोलकर क्लच प्लेट के ऊपर जो पॉइंट लगा है उसको थोड़ा सा ऊपर की तरफ कर दो ताकि वह ज्यादा टच ना हो . ..
----क्लच प्लेट वाली मोटरों में क्लच प्लेट का सिर्फ यही काम होता है कि मोटर के स्टार्ट होने के बाद क्लच स्टार्टिंग पर जाने वाले करंट को काट देता है अगर कंटिन्यू तौर पर करंट स्टार्टिंग क्वायल को मिलता रहा तो मोटर जल जाएगी स्टार्टिंग क्वायल का काम सिर्फ मोटर को एक बार घुमाना होता है आप चाहे तो क्लच वाली मोटर में स्टार्टिंग क्वायल को नहीं डालोगे तो भी यह मोटर सिर्फ रनिंग क्वायल से ही चल जाएगी लेकिन आपको मोटर चलाने के बाद हर बार मोटर को घुमाना पड़ेगा ,
single phase 3 hp motor connection__विडियो देखने के लिए क्लिक करें
दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा आपको single phase 3 hp motor connection के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको इस पोस्ट से related कोई question या सुझाव हो तो comment में बताये। और आपको किसी भी मोटर की वाइंडिंग और वाइंडिंग डाटा के बारे में जानकारी चाहिए तो आप जल्द से जल्द कॉमेंट करें और आपके कॉमेंट का जवाब आपको जरूर मिलेगा और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत "धन्यवाद"
Thanks for visit This Blog
1 Comments
Thanks for good advice.
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box